18. (1) सच्चे वीर पुरुष धीर, गम्भीर और आजाद होते हैं।
        (य) उनके मन की गम्भीरता और शान्ति समुद्र की तरह विशाल और गहरी होती हैं।
        (र) सच है कि सच्चे वीरों की नींद आसानी से नहीं खुलती
        (ल) रामायण में वाल्मीकि ने कुम्भकर्ण की गाढ़ी नींद में वीरता का चिह्न दिखलाया है।
        (व) वे कभी चंचल नहीं होते।
  (6) वे सत्त्वगुण के क्षीर समुद्र में ऐसे डूबे रहते हैं कि उनको दुनिया की खबर ही नहीं होती।
        (A) र ल व य
        (B) य व ल र
        (C) ल य व र
        (D) व ल र य
        उत्तर- (B)
  19. (1) भाषा को सीखना उसके साहित्य को मानना है
        (य) जब हम साहित्य के स्वर में बोलते हैं तब वे स्वर दुस्तर समुद्रों पर सेतु बाँधकर
        (र) और साहित्य को जानना मानव-एकता की स्वानुभूति है 
        (ल) दुर्लघ्य पर्वतों को राजपथ बनाकर
        (व) मनुष्य की सुख-दुःख की कथा
(6) मनुष्य तक अनायास पहुँचा देते हैं।
        (A) ल र व य
        (B) व र य ल
        (C) र य ल व
        (D) य र ल व
        उत्तर- (C)
  20. (1) दहेज प्रथा का जन्म पुरानी सामाजिक प्रथाओं में ढूँढा जा सकता है।
        (य) उसे नई गृहस्थी बसानी होती है। 
        (र) विवाह के बाद लड़की नए घर में जाती है।
        (ल) अपना नया घोंसला बनाने में उसे अधिक असुविधा न हो, इसलिए उसे कुछ उपहार देने का रिवाज था। 
        (व)  उपहार में उसे गृहस्थी में काम आने वाली वस्तुएँ स्वेच्छा से दी जाती थीं,  कोई बाध्यता नहीं होती थी।
(6) पर धीरे-धीरे इसमें बुराइयाँ आती गई। (A) ल य र व (B) व र य ल (C) य र ल व (D) र य ल व उत्तर- (D)
  21. (1) कला के सम्बन्ध में हमारा दृष्टिकोण
        (य) ईमानदारी के प्रति ही आग्रहशील होना चाहिए
        (र)  वस्तुतः कलात्मक सौन्दर्य केवल कल्पना विलास
        (ल) आदर्श अथवा यथार्थ सम्बन्धी पूर्वाग्रहों के स्थान पर अनुभूति की
        (व)  अथवा यथार्थ के प्रत्यांकन में निहित न होकर
  (6) इन दोनों के समन्वय में निहित है।
        (A) ल य र व
        (B) य र ल व
        (C)  र ल य व
        (D)  व र ल य
        उत्तर- (A)
  22. (1) साहस और आत्मविश्वास के साथ जीना ही सच्चा जीवन हैं।
        (य)  ऐसे व्यक्ति के सामने पहाड़ भी अपना सिर झुका लेते हैं।
        (र) एक बार असफल होने पर भी नई उमंग, नए विश्वास व नए साहस से फिर प्रयत्न करता है।
        (ल)  और दुराशा उसके पास तक नहीं फटकती।
        (व)  साहसी व्यक्ति कभी भी अपना कर्म नहीं छोड़ता।
  (6)  ऐसे ही व्यक्ति अपने राष्ट्र व समाज के नेता होते हैं।
        (A) र ल व य
        (B) ल र व य
        (C)  व र य ल
        (D)  य र ल व
        उत्तर- (C)
23. (1) मानस-सिन्धु में उठने वाली स्मृति-तरंगे
        (य)  जो कभी हमारे थे
        (र)  पर वे अपनी मूक भाषा में एक सन्देश हमें दे जाती हैं
        (ल)  और उन क्षणों को
        (व)  काल के विषम तट से टकराकर विलीन भले ही हो जाएँ
  (6)  पुनर्जीवित-सा कर जाती हैं।
        (A) व र ल य
        (B)  य र ल व
        (C)  र ल व य
        (D)  ल य र व
        उत्तर-(A)
  24. (1) भू-धर और सागर के बीच अपनापन खोजने में सरिता को जो कठिनाई होती है।
        (य)  वह बेचारी बार-बार अपने गंतव्य को भूलती-सी
        (र)  पछाड़ें खाकर लोट-लोट जाना चाहती है
        (ल)  मरुस्थल की अनन्त प्यास बुझाने के लिए
        (व) इसे आज तक कोई जान पाया
    (6)  पर स्वयं अपनी ही बनाई तटों की कारा में बहने के लिए विवश है।
        (A) ल र य वै
        (B)  र ल व यै
        (C)  व य ल रै
        (D)  य र ल वै
        उत्तर-(C)
     25. (1) स्वतन्त्रता के बाद हमारे इतिहासकारों को समझना चाहिए था
        (य)  भारत के इतिहास का रूप ही बदल दिया
        (र)  तथा हमारे अन्दर हीनता की भावना उत्पन्न करने के लिए
        (ल)  कि अंग्रेजों ने अपने आपको
        (व)  मुगलों का क़ानूनी उत्तराधिकारी सिद्ध करने के लिए
  (6)  आधुनिक इतिहासकारों को नए इतिहास की खोज करना चाहिए
        (A) व ल र य
        (B)  र ल व य
        (C)  ल व र य
        (D)  य र ल व
        उत्तर- (C)
  26. (1) क्रोध अत्यन्त कठोर होता है
        (य)  लेकिन मौन वह मन्त्र है, जिसके आगे उसकी सारी शक्ति विफल हो जाती हैं।
        (र)  वह मौन को सहन नहीं कर सकता।
        (ल)  वह देखना चाहता है कि मेरा एक-एक वाक्य निशाने पर बैठता है या नहीं।
        (व)  उसकी शक्ति अपार है, ऐसा कोई घातक अस्त्र नहीं है जिससे बढ़कर काट करने वाले मन्त्र उसकी शस्त्रशाला में न हों।
  (6)  मौन उसके लिए अजेय है।
        (A)  ल र व य
        (B) य व र ल
         (C) र ल व य
        (D)  व र ल य
        उत्तर- (A)
  27. (1) भारत कृषि-प्रधान देश है।
        (य)  कृषि हमारे देश के अर्थतन्त्र की रीढ़ है।
        (र)  यहाँ के लगभग सत्तर प्रतिशत निवासियों का व्यवसाय कृषि है।
        (ल)  इसी पर हमारे अन्य उद्योगों का विकास निर्भर है।
        (व)  यही कारण है कि हमारी विभिन्न आर्थिक समस्याएँ कृषि समस्या से जुड़ी हैं।
  (6)  उन्हीं में से एक खाद्य समस्या भी है।
        (A)  ल य व र
        (B) व ल र य
         (C) र य ल व
        (D)   य र ल व
        उत्तर- (C)
   28. (1) जीवन एक संघर्ष है।
        (य) असहाय स्थिति में भी संघर्ष में कूदा जा सकता है।
        (र) मान लिया कि आपके पास साधनों का अभाव है, लेकिन आप तो हैं। 
        (ल) भले ही आप कमजोर हैं, लेकिन विपदाओं से भिड़ने का, कुछ न कुछ करने का साहस तो आप में है। 
        (व) इस संघर्ष में अपने आप को असहाय समझना और संघर्ष से मुँह मोड़ लेना उचित नहीं है। 
  (6) यही बहुत है। 
        (A) र ल व य 
        (B) य र  व ल
         (C) व य र ल 
        (D) य व र ल
        उत्तर- (C)
     29. (1) हमारा देश त्यौहारों का देश है।
        (य)  ये त्यौहार उल्लास जगाते हैं।
        (र) यहाँ अनेक त्यौहार मनाए जाते हैं।
        (ल) समन्वय की भावना भी उत्पन्न करते है।
        (व) जनमानस में देश-भक्ति जगाते हैं।
(6) इन अवसरों पर हम सब खुशियाँ मनाते है।
        (A) र ल व य 
        (B) र य व ल
         (C) ल व य र
        (D) व य र ल
        उत्तर- (B)
 30. (1) मजदूरों की बस्तियों में
        (य)  वहाँ के बेकार रहने वाले व्यक्तियों के
        (र)  व्यक्तियों के अपेक्षाकृत अनजान होने के
        (ल)  और कल्याणकारी कार्यकलापों के न होने से
        (व)  तथा मनोरंजन, शिक्षा आदि की सुविधाओं
(6)  बिगड़ने की संभावना बनी रहती है।
        (A) य ल र व
        (B)  व ल य र
         (C)  र व ल य
        (D)  ल र व य
        उत्तर-  (C)